CSIR-CIMFR में 87 पद रिक्त
परियोजना सहायक, परियोजना सहयोगी आदि के पदों पर अभ्यार्थियों को आवेदन का अवसर प्राप्त हुआ है। अभ्यार्थियों के पास बीई/बीटेक/स्नातकोत्तर/कृषि विज्ञान/जैव तकनीक, भौतिकी रसायनशास्त्र, प्रतिष्ठा में स्नातक/डिप्लोमा हो।
CSIR-CIMFR में 87 पद रिक्त
परियोजना सहायक, परियोजना सहयोगी आदि के पदों पर अभ्यार्थियों को आवेदन का अवसर प्राप्त हुआ है। अभ्यार्थियों के पास बीई/बीटेक/स्नातकोत्तर/कृषि विज्ञान/जैव तकनीक, भौतिकी रसायनशास्त्र, प्रतिष्ठा में स्नातक/डिप्लोमा हो।
चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से पूर्ण की जाएगी। साक्षात्कार का आयोजन 27, 28, 29, 30, सितम्बर व 01, 06, 07, 08, 10, 11 व 12 अक्टूबर-2022 को किया जाएगा।
पात्रताएं- आवेदकों के पास बीई/बीटेक/स्नातकोत्तर/कृषि विज्ञान/जैव तकनीक, भौतिकी रसायनशास्त्र, प्रतिष्ठा में स्नातक/डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी आवश्यक है।
आयु सीमा- साक्षात्कार की तिथि को अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 21 एवं अधिकतम आयु पदानुसार 35/40/50 वर्ष निर्धारित है।
उपस्थिति का समय- आवेदक, आवेदन पत्र एवं प्रमाण पत्र सहित साक्षात्कार स्थल पर सुबह 11ः30 बजे उपस्थिति सुनिश्चित करें।
नियुक्ति- कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर https://cimfr.nic.in/
What's Your Reaction?