जीएसटी के 2.93 लाख हड़पने का आरोप

जीएसटी के 2.93 लाख हड़पने का आरोप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक केमिकल व्यापारी ने बड़ौत स्थित फर्म के संचालक पर टैक्स का 2 लाख 93 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने न्यायालय से मामले में न्याय की मांग की जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार हापुड़ की चंडी रोड पर स्थित में मैसर्स डीडी केमिकल इंडस्ट्रीज के पार्टनर धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद के बुलंदशहर रोड पर स्थित पांडव नगर स्थित मैसर्स शिव शक्ति केमिकल्स के संचालक उमेश शर्मा के जरिए 2017 के अक्टूबर माह से मार्च 2018 तक 16 लाख 19 हजार रुपए का केमिकल खरीदा था। आरोप है कि बड़ौत स्थित चिराग फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स के संचालक विनय तोमर ने एसजीएसटी व सीजीएसटी के लगभग 2 लाख 93 हजार रुपए हड़प लिए जिसके बाद पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow