एपीओ मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन शुरू

सहायक अभियोजन अधिकारी के 69 पदों पर होनी है भर्तियां

एपीओ मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन शुरू

एपीओ मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन शुरू
सहायक अभियोजन अधिकारी के 69 पदों पर होनी है भर्तियां
सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ)-2022 की मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अक्टूबर-2022 तक पूरी करनी है, जबकि आवेदन की हार्डकॉपी 19 अक्टूबर-2022 तक जमा करनी है।
एपीओ की प्रारंभिक परीक्षा 21 अगस्त-2022 को प्रदेश के दो शहरों प्रयागराज व लखनऊ में आयोजित की गई थी। एपीओ की 69 पदों पर भर्ती हेतु 64100 अभ्यार्थियों ने आवेदन किए थे, इनमें से 33315 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 23 सितम्बर-2022 को जारी प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में 1079 अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किए गए, जो अब मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थियों को फॉर्म सेट ऑनलाइन भरने हैं व फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी। आवेदन की त्रुटि होने पर एक बार संशोधन का अवसर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 12 अक्टूबर-2022 तक पूरी कर लेनी है। इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म सेट मुद्रित कर समस्त संलग्नकों सहित 19 अक्टूबर-2022 को शाम पांच बजे तक या इससे पहले पंजीकृत डाक से भेजने हैं। आयोग के पूछताछ काउंटर पर भी जमा किए जा सकते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow