बाबूगढ़: जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार के दो पक्षों में फायरिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की दोपहर एक परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर का है जहां गुरुवार को एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। विवाद के दौरान लाठी-डंडे निकल आए और जमकर ईंट-पत्थर चलें। इस दौरान फायरिंग भी हुई। विवाद के दौरान सौरभ त्यागी व परमानंद त्यागी पुत्रगण आनंद स्वरूप घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?