सिखेड़ा में छात्र की सड़क हादसे में मौत का मामला, रैली निकालने वाले की तलाश में जुटे अधिकारी

सिखेड़ा में छात्र की सड़क हादसे में मौत का मामला, रैली निकालने वाले की तलाश में जुटे अधिकारी

सिखेड़ा में छात्र की सड़क हादसे में मौत का मामला, रैली निकालने वाले की तलाश में जुटे अधिकारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में रैली निकालने के दौरान गन्ने से लदा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर कुछ लोगों पर पलट गया जिससे साकिब की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। हैरत इस बात की है जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि रैली निकालने के लिए व्यक्ति ने प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी। ऐसे में संबंधित व्यक्ति की तलाश कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अचंभे की बात तो यह है कि विभाग के अधिकारियों को यह नजर नहीं आता कि किस तरह सड़कों पर ओवरलोड गन्ने के ट्रक दौड़ रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अधिकारियों की शह के बिना यह ट्रक खुलेआम दौड़ते हैं। ऐसे में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात तो कहीं सुनाई ही नहीं पड़ रही। अधिकारियों के लालच ने एक युवक की जान तक ले ली लेकिन अधिकारी इसके बावजूद भी बिना अनुमति रैली निकालने वाले की तलाश कर रहे हैं जबकि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow