ग्राम सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक पर जानलेवा हमला
ग्राम सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक पर जानलेवा हमला
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा-बागड़पुर में ग्राम सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक की गला दबाकर हत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने प्राथमिक उपचार के बाद थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने इस दौरान सरकारी दस्तावेज भी फाड़े और सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्राम सचिवालय में तैनात पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर अवनीश ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को वह ग्राम सचिवालय में अपना काम कर रहा था। तभी वहां कुछ आरोपी आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने अवनीश पर हमला कर दिया, उसके साथ जमकर मारपीट की और सरकारी दस्तावेज और सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपियों ने अवनीश की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। किसी तरह पीड़ित वहां से भाग निकला और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। ग्रामीण पीड़ित को चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद अवनीश थाने पहुंचा और तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?