डुप्लीकेट माल को ब्रांडेड बताकर बेचने वाला फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
डुप्लीकेट माल को ब्रांडेड बताकर बेचने वाला फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने एक फैक्ट्री के मालिक को गिरफ्तार किया है जो कि ब्रांडेड कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट कपड़े बना रहा था। हापुड़ पुलिस ने हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर डुप्लीकेट माल सप्लाई करने आ रहे लायबा गारमेंट्स फैक्ट्री के मलिक बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 228 पीस नकली लोअर और एलएन सॉली के ढाई सौ पीस लोअर बरामद किए हैं।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मुरादाबाद स्थित फैक्ट्री में यह नकली लोअर तैयार करता है और असली बताकर बाजार में बेचता है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि 20 नवंबर 2023 को हापुड़ कोतवाली पुलिस ने कंपनी के पदाधिकारी अमनप्रीत की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया था और मैसेज मेगा मार्ट सेल व ब्रांडेड धमाका सेल पर रेड की थी। उस दौरान पता चला था कि यह माल मुरादाबाद की फैक्ट्री लायबा गारमेंट्स द्वारा बनकर तैयार किया जा रहा है जो कि नकली माल को असली बताकर सोशल मीडिया के माध्यम से सप्लाई कर रहा था। यह फैक्ट्री मुरादाबाद के कठ रोड हिमगिरी मोड हरथला पर मौजूद है जिसका संचालक व मालिक बिलाल हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर माल सप्लाई करने के लिए पहुंचा जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
What's Your Reaction?