पांच लाख के जेवर चोरी करने वाले आरोपियों पर होगी गैंगस्टर में कार्रवाई
पांच लाख के जेवर चोरी करने वाले आरोपियों पर होगी गैंगस्टर में कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में सर्राफा कारोबारी की दुकान में गैस कटर से अलमारी काट कर चोरी का असफल प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। चोर पांच लाख के जेवर चोरी कर फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।
आपको बता दें कि सिंभावली क्षेत्र के गांव वैठ निवासी नफीस राजा की सराफा की दुकान में चार महीने पहले चोरों ने गैस कटर से चैनल काटने के बाद दुकान में रखी जेवर की अलमारी को काटने का असफल प्रयास किया था लेकिन अलमारी के ना कटने पर दुकान में रखे पांच लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर के गांव फुलड़ी निवासी आमिर को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मुर्सलीन निवासी घुंघराला थाना हाफिजपुर को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?