गढ़: जमीन की पैमाईश के लिए गई टीम पर किसान ने किया हमला

गढ़: जमीन की पैमाईश के लिए गई टीम पर किसान ने किया हमला

गढ़: जमीन की पैमाईश के लिए गई टीम पर किसान ने किया हमला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव देवताई में हाईवे 709 के निर्माण में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा लेने के बाद भी किसान द्वारा खेती की जमीन को खाली नहीं किया गया है जिसे लेकर जमीन की पैमाइश करने के लिए कार्यदायी संस्था की टीम पर किसान ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया। मामले में कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
टाटा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अजय सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि मेरठ से गढ़ के लिए गुजर रहे हाईवे 709 पर निर्माण कार्य चल रहा है। किसान की भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा दे दिया गया है। गुरुवार को वह अपनी टीम के साथ जब गांव दौताई में अधिग्रहण की गई भूमि को किसान से खाली कराने के लिए गए थे तो किसान ने भूमि खाली करने से मना कर दिया और अपने साथियों के साथ टीम पर हमला कर दिया जिसके चलते कंपनी की टीम ने यहां वहां भाग कर अपनी जान बचाई। प्रोजेक्ट मैनेजर ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow