गढ़ पालिका ने नहीं लगाई गोताखोरों की ड्यूटी, डीएम हुई नाराज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा गुरुवार को पौष पूर्णिमा पर गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पहुंची जहां उन्होंने एसपी, पुलिस बल व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद द्वारा गोताखोरों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है जिसके बाद जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की।
आपका बात बता दें कि वैसे तो गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका के जिम्मेदार बड़े-बड़े वादे और दावे करते हैं लेकिन आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के चलते यहां गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका ने लापरवाही दिखाते हुए गोताखोरों की ड्यूटी नहीं लगाई। निरीक्षण के दौरान गोताखोर तैनात नहीं मिले। आपको बता दें कि गोताखोरों को तैनात करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद स्तर से टेंडर है लेकिन इसके बावजूद भी लापरवाही दिखाई गई। गोताखोर ना मिलने पर जिलाधिकारी भड़क गई।
What's Your Reaction?