किशोरी की शादी को रुकवाया, वन स्टॉप सेंटर भेजा
किशोरी की शादी को रुकवाया, वन स्टॉप सेंटर भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में 14 वर्षीय किशोरी की शादी को जिला बाल संरक्षण और एएचटीयू की टीम ने रुकवा दिया। इसके बाद किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। बाल विवाह अपराध है। ऐसे में नियमों के विरुद्ध शादी होने नहीं दी जाएगी। यदि जनपद हापुड़ की बात करें तो पिछले दो वर्षों में 10 ऐसे मामले पकड़े गए हैं जहां नाबालिक की शादी कराई जा रही थी। बताया जा रहा है कि किशोरी की शादी की तैयारियां जोरों से चल रही थी। रविवार को बारात आनी थी लेकिन उससे पहले ही एएचटीयू और जिला बाल संरक्षण की टीम ने कार्रवाई करते हुए शादी रुकवा दी और किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। इस दौरान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी, बाबूराम गिरी, संजीव त्यागी, रविता सिंह, रविंद्र कुमार, मुकेश कुमार आदि ने कार्रवाई की।
What's Your Reaction?