बृजघाट पर गोयल स्वीट्स की कचौरी हुई महंगी

बृजघाट पर गोयल स्वीट्स की कचौरी हुई महंगी

बृजघाट पर गोयल स्वीट्स की कचौरी हुई महंगी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट पर खाद्य पदार्थ महंगे दामों पर बेच कर तीर्थ यात्रियों को खुलेआम लूटा जा रहा है। गोयल स्वीट्स ने तो देशी घी के नाम पर लूट मचा रखी है।

बृजघाट गंगा तट पर पार्किंग स्थल पर गोयल स्वीट्स के नाम से एक दुकान है जिस पर कचौरी, पेडा, चाय, शीतल पेय आदि पदार्थ बेचे जाते है। यदि दुकान को देखें को पार्किंग स्थल पर जबरदस्त अतिक्रमण कर रखा है। एक तो अवैध रुप से दुकान निर्मित है। दुकान को आगे तक बढ़ा रखा है और स्टूल, बैंच आदि डाल कर बुरी तरह अतिक्रमण कर रखा है जिससे यात्रियों को वाहन खड़ा करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

खाद्य पदार्थो में एक कचौरी 30 रुपए, एक चाय 20 रुपए तथा चार पेड़े 90 रुपए के बेचे जा रहे है जिनकी गुणवत्ता की कोई गारंटी नही है। गंदगी का भी बुरा आलम है। बैंच आदि पर मक्खियां भिन्न- भिनाती रहती है तथा पैरों में मच्छर काटते है। जनपद के खाद्य, स्वास्थ्य, श्रम विभाग पुलिस व प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर कदम उठाने चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow