एचपीडीए ने 22 दुकानों समेत स्पोर्ट्स कंपलेक्स किया सील

एचपीडीए ने 22 दुकानों समेत स्पोर्ट्स कंपलेक्स किया सील

एचपीडीए ने 22 दुकानों समेत स्पोर्ट्स कंपलेक्स किया सील

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बाबूगढ़ में अवैध निर्माण के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। एचपीडीए ने इस दौरान एक स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स, 22 दुकानें और दो व्यवसायिक हॉल को सील कर दिया जो मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाए जा रहे थे।

एचपीडीए ने बाबूगढ़ के कुचेसर चोपला पर राजवीर सिंह द्वारा 120 वर्ग मीटर में बनाई जा रही पांच दुकानों, ललित त्यागी पुत्र हरीराज त्यागी द्वारा किठोर रोड कुचेसर चोपला पर 300 वर्ग मीटर में बनाए जा रहे दो व्यवसायिक हॉल, रामफूल द्वारा कठोर रोड कुचेसर चोपला पर 150 वर्ग मीटर में बनाई जा रही पांच दुकानों, परमीत सिंह पुत्र कर्मवीर सिंह द्वारा स्याना रोड कुचेसर चोपला पर 500 वर्ग मीटर में बनाई जा रही 12 दुकानों तथा नरेश त्यागी और दीपक त्यागी पुत्रगण मूलचंद त्यागी द्वारा गांव उपेड़ा यदुवंशी विद्यापीठ के पास 1800 वर्ग मीटर में बनाए जा रहे स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स को सील कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध निर्माण कराया जा रहा था।

एचपीडीए की इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, सहायक अभियंता नीरज शर्मा, अवर अभियंता पीयूष जैन, प्राधिकरण के अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow