हापुड़ की डॉ०रेणु देवी की पुस्तक को जवाहरलाल तरूण पुरस्कार
हापुड़ की डॉ०रेणु देवी की पुस्तक को जवाहरलाल तरूण पुरस्कार
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कादम्बरी का अखिल भारतीय साहित्यकार अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन शहीद स्मारक में 4 नवंबर को दोपहर 3 बजे से किया गया।
समारोह पीठाधीश्वर माँ साध्वी विभानंद गिरी के सानिध्य में हुआ।
मुख्य अतिथि अटल बिहारी वाजपेयी वि. वि. बिलासपुर के कुलपति डॉ. ए.डी.एन. वाजपेयी रहे। अध्यक्षता डॉ. कैलाश गुप्ता द्वारा की गई। सारस्वत को अतिथि डॉ. विनय पाठक वरि साहित्यकार बिलासपुर, संरक्षक डॉ. पी.पी. पिंजरकर वरि. समाजसेवी रहे। इस मौके पर कादम्बरी - 2023 डॉ स्मारिका, आचार्य भगवत दुबे की कृतियाँ- 'सोरठा सतसई' एवं 'बाल दोहावली', हिन्दी साहित्य में अवदान- डॉ. हीना पाठक
बिलासपुर, 'चिन्तन के चौपाल', गुरुमुखी में अनुवाद डॉ. संजय रामन, अश्वनी कुमार पाठक की कृति 'विशिख' (दोहा सतसई), राजेश पाठक की दोहा कृति 'मस्ती मधुमास' कृति का विमोचन किया जाएगा। कादम्बरी के अध्यक्ष आचार्य भगवत दुबे, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सुमित्र एवं महामंत्री राजेश पाठक ने बताया कि स्व. रामेंद्र तिवारी एवं डॉ. गार्गीशरण मिश्र 'मराल' की स्मृति देश-विदेश के 108 साहित्यकारों नकद राशि से सम्मानित किया गया।
इस पुरस्कार के अंतर्गत डॉ०रेणु देवी को जवाहर लाल 'तरुण' पुरस्कार सहित 2100 रुपये की नकद धनराशि के साथ-साथ सम्मान पत्र व शॉल देकर सम्मानित किया।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए जनपद की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमरजी,खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह सहित विद्यालय परिवार और अभिभावकों ने डॉ. रेणु को बधाइयां दी। पुरस्कृत पुस्तक शोध-प्रबंध आधारित है।यह पुस्तक संस्कृत के शोधार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है।
विश्विद्यालयों के पुस्तकालय में यह पुस्तक शोध करने वाले छात्रों हेतु उपलब्ध कराई जा सके तो इसकी सार्थकता बढ़ जाएगी।
इसके अतिरिक्त डॉ०रेणु देवी की अनेक बाल कविताएं,लेख व शोध पत्र भी प्रकाशित हो चुके हैं।
What's Your Reaction?