रास्ता खुलवाने को लेकर ज्ञापन 

रास्ता खुलवाने को लेकर ज्ञापन 

रास्ता खुलवाने को लेकर ज्ञापन 
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भाकियू अराजनैतिक जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को खेतों में पानी जाने के लिए रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन बुधवार को दिया। यह रास्ता लहडरा, शेरपुर मार्ग से सकरटीला, आलापुर, बरारी, पूठ को जाता है उस रास्ते पर आलमनगर को जाता है जिसमे दो नम्बर टयूबेल का पानी हाईवे को कोश करके ईश्वर पुत्र रामवीर आदि कई अन्य लोगो के खेत की भराई होती है जो यूपीडा, नाली, रास्ते दोनो बन्द कर दिये गये है तो पानी निकलने के कारण 200 मीटर जमीन सुख जायेगी। इस रास्ते 900 मीटर पहले अन्डरपास है और 1000 मीटर आगे है। इस बीच मे सरकारी टयूबेल का पानी निकलने का रास्ता नही है। इस रास्ते को जल्द-से-जल्द खुलवाने की मांग की है। इससे पहले भी ज्ञापन  दिया था आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।उन्होने चेतावनी दी है कि ज्ञापन देने के बाद अगर 10 दिन में कार्यवाही नहीं हुई है तो हाईवे का पूरा कार्य सदरपुर से लेकर सकरटीला पुल तक बन्द कर दिया जायेगा। उपजिलाधिकारी जल्दी से जल्दी संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow