बिजली का खंबा लगाने से क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन, पानी की बर्बादी जारी
बिजली का खंबा लगाने से क्षतिग्रस्त हुई पाइपलाइन, पानी की बर्बादी जारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला इंद्रलोक कॉलोनी में रविवार को बिजली का एक खंभा लगाया गया लेकिन कर्मचारियों द्वारा अंडरग्राउंड पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चलते लाखों लीटर साफ पानी बर्बादी की भेंट चढ़ गया। पानी की बर्बादी होने की वजह से आसपास के क्षेत्र में लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। जगह-जगह जलापूर्ति प्रभावित हुई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द पानी की बर्बादी को रोका जाए और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को दुरुस्त किया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बिजली का एक खंभा मोहल्ला निवासी रामकुमार गर्ग के घर के सामने लगाया गया था लेकिन कर्मचारियों ने अंडरग्राउंड पाइपलाइन का ध्यान नहीं किया जिसके चलते पाइपलाइन टूट गई और साफ पानी की बर्बादी शुरू हो गई। स्थानीय लोगों ने विभाग को मामले से अवगत कराया। सभासद को भी जानकारी दी लेकिन अभी भी पानी की बर्बादी का क्रम लगातार जारी है जिससे स्थानीय लोगों में बेहद नाराजगी है।
What's Your Reaction?