हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण होगा
हापुड़ के ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण होगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में करीब एक दर्जन मार्गो पर सीसी रोड का निर्माण होगा जिस पर करोड़ों रुपए लागत आएगी। उत्तर प्रदेश शासन ने सीसीरोड व इंटरलाकिंग रोड निर्माण कार्य का जिम्मा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग हापुड़ को सौंपा है। स़ड़क निर्माण के लिए विभाग ने प्रक्रिया चालू कर दी है।
ग्राम नया गाँव इनायतपुर में जगदीश भगत जी के मकान से प्रेमचन्द्र के मकान की ओर सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम छज्जूपुर में जाटो की मर्दैया में धर्मपाल के खेत से लेकर आबादी की तरफ इण्टरलॉकिग टाईल्स रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम चिलौली में हरेन्द्र के मकान से लेकर कालू के मकान की तरफ सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम चितौली में बी०एस०ए० बेसिक शिक्षा कार्यालय से लेकर निबन्धन/रजिस्टरी कार्यालय की तरफ सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम चितौली में मैन सड़क से लेकर प्राईमरी स्कूल की तरफ सी०सी० रोड का निर्माण कार्य।
ग्राम पारपा में शमशान घाट में इण्टरलॉकिंग व बेंच का निर्माण कार्य।
सलारपुर में स्वतंत्र भारत इंटरकॉलिज में 01 कक्ष का निर्माण कार्य।
ग्राम किठौर मेरठ हापुड़ सीमा के मैन रोड डा० अब्दुल कलाम द्वार का निर्माण कार्य।
ग्राम श्यामपुर जट्ट में बडे खम्बें के पास चौधरी चरण सिंह द्वार निर्माण कार्य।
ग्राम नौरांगाबाद (औरंगाबाद) के मैंन रोड़ डा० श्याम प्रसाद मुखर्जी द्वार का निर्माण कार्य।
राजकीय हाई स्कूल लालापुर हापुड में बालक / बालिका शौचालय एवं पेयजल सुविधा संबंधी निर्माण कार्य।'
राजकीय हाई स्कूल हसनपुर हापुड में बालक/बालिका शौचालय एवं पेयजल सुविधा संबंधी निर्माण कार्य।
ग्राम घुघराला की मढैया में रामवीर के कुए से लेकर ट्रासफार्म तक इण्टरलॉकिग रोड़ का निर्माण कार्य।
What's Your Reaction?