टोल पर छह गाड़ियों को जबरन टोल फ्री कराया, दो टोलकर्मियों को भी रौंदा
टोल पर छह गाड़ियों को जबरन टोल फ्री कराया, दो टोलकर्मियों को भी रौंदा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसरी टोल प्लाजा पर बुधवार की रात को कुछ दबंगों ने दबंगई का परिचय देते हुए अपनी आधा दर्जन गाड़ियों को जबरन टोल टैक्स पर फ्री कर लिया जिसका टोल कर्मियों ने विरोध किया तो आरोपी टोल कर्मियों से भिड़ गए और इस दौरान एक कार सवार ने दो टोल कर्मियों को टक्कर भी मार दी। मामले से जुड़ा लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिलखुवा के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि छिजारसी टोल प्लाजा पर कुछ लोगों ने 5-6 गाड़ियां को टोल फ्री करा लिया। ऐसे में दो टोल कर्मियों को गाड़ी से टक्कर मारने का मामला भी सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
जानकारी के अनुसार मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा का है जहां कुछ गाड़ियां पहुंची और जबरन टोल फ्री करा लिया। टोलकर्मियों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसके बाद जमकर मारपीट हुई। वहीं लाल रंग की एक गाड़ी ने टोल कर्मियों को टक्कर मार दी जिसका लाइव वीडियो सामने आया है। घायल दोनों टोल कर्मियों का उपचार चल रहा है।
What's Your Reaction?