श्रीनगर निवासी महिला ने सात पर कराया दहेज उत्पीड़न का मुकद्दमा
श्रीनगर निवासी महिला ने सात पर कराया दहेज उत्पीड़न का मुकद्दमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर निवासी महिला ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी के आदेश पर पति समेत सात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मोहल्ला निवासी हनी गोयल ने बताया कि वर्ष 2021 में जिला मेरठ के एल ब्लाक शास्त्रीनगर निवासी अमन गुप्ता से हुई थी। शादी में उसके परिजनों ने 60 लाख रुपए खर्च किए थे। इनमें अमन गुप्ता व इसके परिवार वालों की मांग पर कार के 16 लाख रुपए शामिल थे। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे। शादी के कुछ माह बाद से ही उसका पति अमन गुप्ता ससुराल पक्ष के लोगों के कहने में आकर आए दिन पीड़िता से अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता चला आ रहा है। दिसंबर माह 2022 को ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता को जान से मारने की नियत से घर में गैस खुली छोड़ घर का ताला लगाकर चले गए। पीड़िता ने किसी तरह गैस बंद कर अपनी जान बचाई।
इसके कुछ दिनों बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने केमिकल से भरे एक कमरे में पीड़िता को बंद कर दिया। इससे पीड़िता की काफी तबीयत खराब हुई और अप्रैल माह 2022 में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसको केवल पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया। इसके बाद 14 जनवरी को ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके पहुंचे और दहेज में अतिरिक्त 20 लाख रुपए व फार्च्यूनर गाड़ी की मांग की। इस पर उसके परिवार वालों ने असमर्थता जताई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने पीड़िता के मायके के लोगों के साथ मारपीट की। एसपी के आदेश पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?