छात्र की आत्महत्या का मामला: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
छात्र की आत्महत्या का मामला: पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा ने युवक द्वारा छेड़छाड़ से आहत होकर खुदकुशी कर ली। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के अंतिम संस्कार के लिए मृतका के शव को ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी कृष्णा सैनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी कि मृतका और आरोपी एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों ही परिवार एक दूसरे को अच्छे से जानते हैं। 4 जनवरी को दोनों के बीच कुछ बात हो गई जिसके बाद छात्रा ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया जिससे पूछताछ जारी है।
What's Your Reaction?