केन्द्र सरकार के बजट से व्यापारी नाराज

केन्द्र सरकार के बजट से व्यापारी नाराज

केन्द्र सरकार के बजट से व्यापारी नाराज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):केन्द्रीय  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार, एक फरवरी को मौजूदा मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश किया यह अंतिम बजट है क्योंकि अप्रैल-मई में आम चुनाव होने हैं।नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट जुलाई में पेश होने की उम्मीद है वित्त मंत्री सीतारमण  के कार्यकाल का यह छठा बजट है। बजट पेश होने के बाद उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उ0प्र0 (पंजी) हापुड़ ने नाराजगी जाहिर की है और बजट को उम्मीद से परे बताया है।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वालों) ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे व्यापारी विरोधी बताया है| 1.72 लाख करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी संग्रह के बावजूद व्यापरियों को जीएसटी में कोई छूट नहीं दी गई है व्यापारियों ने नगद लेनदेन की सीमा बढ़ाने, मंडी शुल्क समाप्त करने, व्यापारी पेंशन, बाजारों को बचाने के लिए ऑनलाइन व्यापार पर 10% अतिरिक्त टैक्स, आटा, कपड़ा, आदि को जीएसटी मुक्त करने आदि मांगों को सिरे से नकार दिया गया है| बजट से व्यापारी जगत में घोर निराशा है |
 व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष गौरव गोयल (तेल वालों) ने कहा की बजट में मोबाइल एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने से मोबाइल सस्ते होंगे ये स्वागत योग्य कदम है|
व्यापार मंडल के संरक्षक विजेंद्र गर्ग (लोहे वालों) ने कहा कि व्यापारियों की मांग थी कि आयकर दाता व्यापारी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए का बीमा दिया जाए परंतु यह मांग नहीं मानी गई यह निराशाजनक है|
जिला उपाध्यक्ष संजय डाबर ने कहा कि आम बजट में आयकर की सीमा 7 लाख किया जाना स्वागत योग्य कदम है, इससे आम व्यापारी को लाभ होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow