ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिए दो दिनों की मोहलत
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के लिए दो दिनों की मोहलत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में ओवरलोड गन्ने से लदे ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत होने से परिवार में कोहराम मचा है। ओवरलोड ट्रक लगातार सड़कों पर दौड़ रहे हैं जिनके खिलाफ अब भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक ने मोर्चा संभाल लिया है जिसके जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने शनिवार को हापुड़ की उप जिलाधिकारी सुनीता सिंह, एआरटीओ छवि सिंह व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सोपा और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वह शुगर मिल पहुंच कर यार्ड में ट्रकों को रोकेंगे। इसके लिए अधिकारियों को दो दिनों की मोहलत दी गई है।
What's Your Reaction?