यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरु

यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरु

यूपी बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शुरु

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत गुरुवार से हो गई। कुछ जनपदों में परीक्षक पहुंचे और परीक्षा संपन्न कराई। क्षेत्रीय कार्यालयों में बने कंट्रोल रूम के माध्यम से परीक्षा के संबंध में जानकारी जुटाई गई। कई जिलों में पहले दिन परीक्षक नहीं पहुंचे।

इसके अलावा जिन केंद्रों पर परीक्षा कराई गई, उनमें से कई में सेक्टर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे। अधिकांश जिलों से रिपोर्ट मिली है कि 27 जनवरी को परीक्षकों ने पहुंचने का समय दिया है। ऐसे में 27 से प्रायोगिक परीक्षा में तेजी आने की उम्मीद है। पहले चरण की परीक्षा एक फरवरी को संपन्न होनी है।

प्रायोगिक परीक्षा शुरू होने के साथ यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली एवं मेरठ के अपर सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग में समीक्षा की। बताया कि प्रायोगिक परीक्षा का नियमित पर्यवेक्षण कराया जाए। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालयों में बने कंट्रोल रूम में प्रतिदिन की रिपोर्ट विद्यालयों से ली जाए। इस क्रम में क्षेत्रीय कार्यालयों ने जिलों से संपर्क कर रिपोर्ट जुटाने के लिए अपने कार्यालय में टीम बनाई है। स्थापित किए गए कंट्रोल रूम से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फोन करके पूछा गया कि जिले में कितने केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। उसके बाद संबंधित विद्यालयों में परीक्षकों के पहुंचने के संबंध में जानकारी की  गई। पूछा गया कि प्रायोगिक परीक्षा ज के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट  पहुंचे कि नहीं। परीक्षा को लेकर  कोई समस्या या दुविधा तो नहीं  है। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के कंट्रोल में अपर सचिव विभा मिश्रा ने आठ-आठ घंटे के क्रम में ड्यूटी लगाई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow