राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में नियुक्ति हेतु पद रिक्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली-110067 में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का अवसर प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में नियुक्ति हेतु पद रिक्त

राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में नियुक्ति हेतु पद रिक्त
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान बाबा गंगनाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली-110067 में विभिन्न पदों पर नियुक्ति का अवसर प्राप्त हुआ है। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (एनआईएचएफडब्ल्यू) शिक्षा एवं प्रशिक्षण, अनुसंधान और मूल्यांकन, विशेष सेवाओं, परामर्श एवं सलाहकार सेवाओं के माध्यम से राष्ट्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के प्रोत्साहन हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा स्थापित एक स्वशासी/शीर्षस्थ तकनीकी संस्थान है। ‘‘नैशनल टेक्नीकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाईजेशन’’ (NTAGI सचिवालय) परियोजना को 2013 में एनटीएजीआई, एसटीएससी एवं इसके कार्यकारी समूहों का टेक्नो-मैनेजरिअल सहयोग प्रदान करने हेतु स्थापित किया गया था। एनटीएजीआई सचिवालय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MOHFW) द्वारा मई-2017 से एनआईएचएफडब्ल्यू में क्रियाशील है। एनटीएजीआई सचिवालय में संविदात्मक आधार पर भरे जाने वाले निम्नांकित पदों की आवश्यकता है। नियुक्ति अवधि प्रारंभ में एक वर्ष होगी एवं संतोषजनक प्रदर्शन की शर्त पर एक वर्ष पश्चात अधिकतम 3 (तीन) वर्षो तक विस्तारित की जाएगी।
पद नाम व समेकित मासिक पारिश्रमिक रू0 में- एसोसिएट एडवाइजर वैक्सीन रिसर्च एंड पॉलिसी हेतु 01 पद रू0 1,80,000/- प्र.मा., सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट एपीडेमिओलॉजी हेतु 01 पद रू0 1,70,000/- प्र.म., सीनियर रिसर्च साइंटिस्ट इंफेक्शन डिसीज हेतु 01 पद रू0 1,70,000/- प्र.मा., रिसर्च साइंटिस्ट इम्युनोलॉजी हेतु 01 पद रू0 1,50,000/- प्र.मा., रिसर्च साइंटिस्ट डिसीज माडलिंग हेतु 01 पद 1,50,000/- प्र.मा., रिसर्च एनालिस्ट बायो-स्टैटस्टिक्स हेतु 01 पद रू0 95,000/- प्र.मा., रिसर्च एनालिस्ट हेल्थ इकोनॉमिक्स हेतु 01 पद रू0 95,000/- प्र.मा., प्रोजेक्ट एसोसिएट ऑफिस कम-डाटा मैनेजमेंट हेतु 01 पद रू0 80,000/- प्र.मा., रिसर्च साइंटिस्ट पद हेतु 01 पद रू0 1,50,000/- प्र.मा.।
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि- 26 सितम्बर-2022 को 5ः00 बजे तक। 
इस विज्ञापन के हिंदी प्रारूप सहित विवरणों हेतु कृपया संस्थान की वेबसाइट “www.nihfw.org” देखें 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow