सब्जी बेचने वाले का बेटा 29 को पीएम मोदी से करेगा मुलाकात
सब्जी बेचने वाले का बेटा 29 को पीएम मोदी से करेगा मुलाकात
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा के मोहल्ला रमपुरा में रहने वाले कमल सिंह का बेटा कुणाल 29 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेगा। नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पिलखुवा का कुणाल हिस्सा लेगा। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुनाल और उसके स्काउट को निमंत्रण मिला है जिससे पूरे इलाके में खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि कुणाल के पिता कमल सिंह सब्जी बेचने का काम करते हैं जिनके लिए यह गौरव की बात है। कुनाल पिलखुवा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रहा है। कला प्रवक्ता डॉक्टर संजय कुमार साहनी ने बताया कि कुनाल ने राष्ट्रीय कला उत्सव द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया है जिसके चलते स्काउट और कुनाल को निमंत्रण दिया गया है।
आपको बता दें कि कला प्रवक्ता डॉक्टर संजय कुमार साहनी ने बताया कि कुनाल की स्किल बेहद ही पावरफुल है जिसने प्रतियोगिता में मोबाइल के दुष्परिणाम पर एक पेंटिंग बनाई थी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने पर कुनाल और डॉक्टर संजय कुमार को परीक्षा पर चर्चा में सम्मिलित होने का अवसर मिला है।
What's Your Reaction?