युवाओं की याददाश्त हो रही कमजोर

युवाओं की याददाश्त हो रही कमजोर

युवाओं की याददाश्त हो रही कमजोर

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आजकल 20 से 40 साल के लोगों की भी याददाश्त कमजोर हो रही है। कोरोना की चपेट में आए मरीजों का तंत्रिका तंत्र इस कदर कमजोर हो गया है कि उन्हें कुछ याद रख पाना भी मुश्किल हो रहा है। बताया जा रहा है कि 40 वर्ष की उम्र में ही 60 वर्ष वाले बुजुर्ग जैसी याददाश्त बन रही है। अधिकांश अल्जाइमर बीमारी से पीड़ित हैं जिनका उपचार चल रहा है।

हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में मनोरोग विशेषज्ञों का कहना है कि अल्जाइमर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिनकी याददाश्त कमजोर हो रही है जिसकी वजह से मरीज को चिड़चिड़ापन और तनावग्रस्त स्थिति बन रही है। 20 से 30 वर्ष वाले युवाओं में भी इसका असर दिख रहा है। चिकित्सक कहते हैं कि वैसे तो अल्जाइमर वृद्धावस्था में होने वाली बीमारी है लेकिन यह युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रही है।

परिजन इस बीमारी को समझ नहीं पाते जिसकी वजह से मरीज गंभीर अवस्था में पहुंच जाता है। यह बीमारी याददाश्त और सोचने की शक्ति को कमजोर करती है। यह बीमारी मस्तिष्क की कोशिकाओं के सिकुड़ने के कारण बन जाती है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को दवाई दी जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow