ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक की मौत, जिम्मेदार कौन?

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक की मौत, जिम्मेदार कौन?

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से हुई युवक की मौत, जिम्मेदार कौन?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में शुक्रवार को गन्ने से लदे एक ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। आपको बता दें कि हापुड़ में सड़कों पर खुलेआम ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं लेकिन एआरटीओ विभाग कुछ खास कार्रवाई करता हुआ नजर नहीं आता। फोटो खिंचवाने और खानापूर्ति के नाम पर एक दो के खिलाफ ही कार्रवाई होती है लेकिन असलियत तो कुछ और ही है। हापुड़ की सड़कों पर अधिकारियों की सांठगांठ से खुलेआम ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं। ट्रांसपोर्टरों व अधिकारियों की मिलीभगत से ट्रकों को जिले में प्रवेश मिलता है। सूत्र यह भी बताते हैं कि ट्रांसपोर्टरों का एक रजिस्टर भी भ्रष्ट अधिकारियों के पास है जिसके आधार पर वाहनों को प्रवेश दिया जाता है।
महीना मिलने के कारण अधिकारी इन ट्रकों पर कार्रवाई करने से कतराते हैं। सड़क हादसे में एक युवक की जान जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। यदि अधिकारी पैसों का मोह छोड़ सड़क पर उतरकर कड़ी कार्रवाई करते तो शायद एक युवक की जान बच जाती।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow