पिलखुवा पुलिस से हुई मुठभेड़ में गौकश घायल
Gaukash-injured-in-encounter-with-Pilkhuwa-police
पिलखुवा पुलिस से हुई मुठभेड़ में गौकश घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा पुलिस और एक गौकश के साथ हुई सशस्त्र मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंद कारतूस बराद किया है। घायल बदमाश की पहचान थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौताई के मारुफ के रुप में की गई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा वरुण मिश्रा ने बताया कि 20 व 21 जुलाई की रात्रि को पिलखुवा पुलिस डूहरी पैट्रोल पम्प के पास चैकिंग कर रही थी कि बाइक पर सवार एक बदमाश पुलिस को देखते ही फायर करते हुए भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने भी पीछा कर आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसकी पहचान थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव दौतई के मारुफ के रुप में की गई है। घायल बदमाश पर गौकशी एवं पशु क्रुरता आदि के मुकद्दमे दर्ज है।
What's Your Reaction?