बिजली करंट से झुलसा बंदर का बच्चा,इलाज शुरू
बिजली करंट से झुलसा बंदर का बच्चा,इलाज शुरू
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): घायल बन्दर के बच्चे के उपचार में जुटी है जैन पक्षी औषधालय हापुड की टीम। जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय पर एक घायल बन्दर के बच्चे को रविवार को उपचार के लिए लाया गया। बन्दर का एक बच्चा बिजली के तारों की चपेट में आकर बूरी तरह झुलसकर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पक्षी औषधालय लाया गया। पक्षी औषधालय के चिकित्सक डाoनिशात कौशिक, सहायक मनोज कुमार, सौरभ कुमार बन्दर के उपचार में जुटे है।पक्षी औषधालय समिति के अध्यक्ष विनीत जैन ने बताया कि अब बन्दर का बच्चा खतरे से बाहर है। उसे केला आदि खिलाया जा रहा है। पक्षी औषधालय समिति के उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार ने बताया कि जैन समाज द्वारा संचालित इस औषधालय में निशुल्क पक्षियों का उपचार किया जाता है, नगर क्षेत्र में किसी भी घायल हुए पक्षी की सूचना मिलने पर औषधालय की मोबाइल एम्बुलेंस द्वारा उसे औषधालय लाकर उपचार किया जाता है। यह औषधालय समाज के मासिक दानदाताओं के सहयोग से संचालित है।
What's Your Reaction?