अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर मुकदमा
अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है जिन्होंने मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हाल ही औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने 5 मेडिकल स्टोरों के लाइसेंस निरस्त कर दिए थे।
औषधि निरीक्षक उर्मिला अग्रवाल ने बताया कि 2020 में तत्कालीन औषधि निरीक्षक द्वारा गांव मदापुर मुस्तफाबाद में छापेमार कार्रवाई की गई थी। इसमें एक मेडिकल स्टोर बिना पंजीकरण चलता पाया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाद दायर किया गया है।
What's Your Reaction?