उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा दो पालियों में होगी, 48 लाख अभ्यार्थी शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा दो पालियों में होगी, 48 लाख अभ्यार्थी शामिल

उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा दो पालियों में होगी, 48 लाख अभ्यार्थी शामिल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर -सीधी भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में करीब 48.17 लाख अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के चयन की कवायद दोबारा शुरू कर दी है।

भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि बोर्ड द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा केंद्रों के चयन में सावधानी बरती जा रही है। दो दिन में इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। परीक्षा के लिए कई सेट पेपर बनाए जाएंगे। बता दें कि भर्ती बोर्ड ने पहले 32 लाख अभ्यर्थियों के आवेदन आने की संभावना के दृष्टिगत करीब 6500 परीक्षा केंद्र बनाने का निर्णय लिया था। अब परीक्षा दो दिन आयोजित होने की वजह से परीक्षा केंद्र चयनित 'करने में फिर से मंथन किया जा रहा है। दूसरी ओर सिपाही भर्ती की परीक्षा को नकल माफिया और सॉल्वर गैंग की सेंधमारी से बचाने के लिए एसटीएफ और जिलों की पुलिस को भी अलर्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर भी पैनी निगाह रखी जा रही है, ताकिं अभ्यर्थी जालसाजों का शिकार न बनें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow