ब्लॉक प्रमुख निधि से बन रही सरकारी सड़क तोड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव में सरकारी सड़क तोड़ने का मामला सामने आया है जिसके बाद ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी आसिफ ठेकेदार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है।
आसिफ का कहना है कि ब्लॉक प्रमुख निधि से ग्राम नंदपुर में सरकारी चकरोड का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीण सुनीता ने शिकायत देते हुए बताया था निर्माणाधीन चकमार्ग उसके खेतों में स्थित है। इसके बाद जांच की तो चकमार्ग अपने स्थान पर नियत पाई गई। इसके बाद पक्की सड़क का निर्माण कराया गया जिसे ग्रामीणों ने तोड़ दिया। ऐसे में ठेकेदार की तहरीर पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?