अनुमति पत्र में एडिटिंग कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अनुमति पत्र में एडिटिंग कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अनुमति पत्र में एडिटिंग कर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने अब जाकर कार्रवाई की है। खनन अधिकारी नीलू शर्मा की तहरीर के आधार पर खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिंभावली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

आपको बता दें कि खनन माफिया अनुमति पत्र में एडिटिंग कर सिखेड़ा में अवैध खनन कर रहे थे। अनुमति जबकि गढ़ बांगर की मिली थी लेकिन अवैध खनन माफियाओं ने अनुमति पत्र में एडिटिंग कर गलत तरीके से अनुमति पत्र बनाए और अवैध रूप से सिखेड़ा में खनन शुरू किया। 22 जनवरी को एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने सीखेड़ा में छापा मार कार्रवाई की थी और एक खेत से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करते हुए दो डंपर और एक जेसीबी को भी पकड़ा था। बताया जा रहा है कि खनन के लिए गढ़ बांगर में अमित गोयल ब्रिक फील्ड में भट्टे से संबंधित अनुमति दी गई थी लेकिन आरोपी इमरान, वसीम और सादिक मिलकर गांव सिखेड़ा के खेत में मिट्टी का खनन कर रहे थे। खनन अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow