नियमों के अनुसार टेंडर होने पर मेरठ मंडलायुक्त का सभासदों ने जताया आभार

नियमों के अनुसार टेंडर होने पर मेरठ मंडलायुक्त का सभासदों ने जताया आभार

नियमों के अनुसार टेंडर होने पर मेरठ मंडलायुक्त का सभासदों ने जताया आभार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ में पिछले लम्बे समय से सफाई आउटसोर्सिंग टेंडर को नियम ताक पर रखकर विषेश फर्म को दिए जाने के खेल पर सरकारी जेम पोर्टल ने लगाम कसी है। नियम से सफाई का आउटसोरसिंग का टेंडर होने पर सभासदों ने आयुक्त मेरठ मण्डल का आभार जताया है। अब हापुड़ में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होगी। जनपद हापुड़ की नगर पालिका परिषद हापुड के सभासद एवं प्रतिनिधियों ने जेम पोर्टल के नियमों के अनुसार सफाई वाले आउटसोर्सिंग टेंडर को कराए जाने पर मेरठ मंडल आयुक्त कार्यालय जाकर फूलों का बुका देकर आभार जताया और कहा कि भ्रष्टाचार का खेल समाप्त करने और जनहित में नियम के साथ पारदर्शी तरीके से टेंडर कराए जाने के लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ की जनता एवं सभासद आपका आभार व्यक्त करते हैं।

वहीं अपर आयुक्त मेरठ बच्चू सिंह और अपर आयुक्त मेरठ मंडल शमशाद हुसैन से भी भेंट कर सभासद गणों ने धन्यवाद दिया।

गौर करने वाली बात है पिछले लम्बे समय से लगातार नियमो का ताख पर रखकर टेंडर खास को दिया जा रहा था जिसकी शिकायत बोर्ड के सभासद और जनप्रतिनिधि करते आ रहे थे। टेंडर का हर बार विस्तारीकरण करते हुए समय बढ़ा दिया जाता था लेकिन इस बार बोर्ड ने नियमो के साथ टेंडर किए जाने की मांग करते रहे नतीजन जनहित में हापुड़ के हित में स्थानीय प्रशासन ओर मेरठ मंडल आयुक्त और अपर आयुक्त मेरठ मंडल प्रशासन ने पारदर्शिता इमानदारी और जेम पोर्टल के नियमो से टेंडर किए जाने के सम्बन्धित को निर्देश ओर सहयोग किए जाने पर सभी पालिका कर्मचारी और सभासद गणों ने दिल से धन्यवाद आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow