लाइन फाल्ट होने से गांव अंधेरे में डूबा
लाइन फाल्ट होने से गांव अंधेरे में डूबा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव असरा में आए दिन 11 हजार लाइन में फाल्ट होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। गत 24 जनवरी-2024 हुए लाइन में भस्ट होने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा है। ग्रामीणों ने लाइन बदलने की मांग की है।
गांव असरा के प्रधान सोहनवीर के नेतत्व में सोमवार को जीत सिंह, श्याम कुमार, माना सिंह, विजय कुमार, अमित कुमार आदि ने अधिशासी अभियंता से भेंट कर आए दिन होने वाले लाइन फाल्ट से राहत दिलाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने बताया कि 24 जनवरी को 11 हजार की लाइन में फाल्ट होने के बाद अभी तक ठीन न होने से गांव अंधेरे में डूबा है और चारा काटने की मशीन व आटा चक्की बंद होने से ग्रामीण परेशान है। उन्होंने लाइन फाल्ट तुरंत ठीक कराने की मांग की है।
What's Your Reaction?