दबंगों के कारण शमशान घाट कार्य अधर
दबंगों के कारण शमशान घाट कार्य अधर में
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील के गांव सीतादेई के बहुजन समाज के लोगों के शमशान के मार्ग का निर्माण न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। बहुजन समाज के लोगों ने शमशान घाट के मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है।
गांव सीतादेई के बाबूराम भारती, नरेंद्र कुमार, सोनू, सुबोध, अशोक तोमर आदि ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को बताया कि बहुजन समाज का शमशान घाट के रास्ते के निर्माण व स्थल की चार दिवारी के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए स्वीकृत हुए है, परंतु दबंग लोग शमशान घाट पर निर्माण कार्य शुरु नहीं होने दे रहे है। ग्रामीणों की मांग है कि शमशान घाट के रास्ता चार दीवारी की निर्माण कार्य शुरु किया जाए ताकि अन्त्येष्टि स्थल की सुरक्षा हो सके। उन्होने मांग के समर्थन में एक पत्र शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिला मैजिस्ट्रेट को दिया।
What's Your Reaction?