पैसों के लिए फर्जी ग्राहक बने कर्मचारी, 20 लाख के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

पैसों के लिए फर्जी ग्राहक बने कर्मचारी, 20 लाख के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

पैसों के लिए फर्जी ग्राहक बने कर्मचारी, 20 लाख के मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने 93 मोबाइल, 24 लैपटॉप, टैबलेट आदि गबन करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से पुलिस ने 20 लाख रुपए कीमत के 31 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ पुत्र मुकेश निवासी गांव समाना थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है।

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में बुधवार को पत्रकारों को बताया कि फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि कंपनियों में ईकॉम एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी ने शिकायत दी थी कि कंपनी में ही काम करने वाले कुछ कर्मचारियों ने कंपनी का करोड़ों रुपए के सामान का गबन कर लिया है जिसमें 93 मोबाइल, 24 लैपटॉप टैबलेट आदि है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सौरभ को गांव नंदपुर कट के पास गुलावठी रोड से गिरफ्तार कर लिया जो कि कंपनी में काम करता है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह उसके साथी फर्जी ग्राहक बनकर नामी वेबसाइटों से मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि कैश ऑन डिलीवरी पर आर्डर करते थे। जब मोबाइल डिलीवरी के लिए ईकॉम कंपनी में आते थे तो डिलीवरी कोड डालकर मोबाइलों को अपने ही पास रख लेते थे। आरोपियों ने लगभग दो से ढाई महीने तक ऐसा किया और मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि का गबन किया जिनमें से 62 मोबाइल फोन, 24 लैपटॉप और टैबलेट आदि को दुकानदारों को सस्ते दामों पर बेचकर आर्थिक मुनाफा भी कमाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सौरभ को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से नामी कंपनियों के 31 मोबाइल फोन जिनकी कीमत 20 लाख बताई गई है को बरामद कर लिया। प्रेस वार्ता में धौलाना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow