प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर दिव्यांग से ठगे 40 हजार रुपए

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर दिव्यांग से ठगे 40 हजार रुपए

प्रधानमंत्री आवासीय योजना के नाम पर दिव्यांग से ठगे 40 हजार रुपए

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गांव सिमरौली निवासी दिव्यांग से प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने 40 हजार रुपए ठग लिए। जब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ तो उसने बाबूगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

गांव सिमरौली निवासी योगेंद्र ने बताया कि एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमे उसके दोनों हाथ कट गए थे। ऐसे में काम ना कर पाने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके चलते उसने मकान बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवासीय योजना के लिए आवेदन किया था। कुछ दिन बाद उसके पास अलग-अलग नंबरों से तीन फोन आए और फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम मुकेश शर्मा, आकाश शर्मा और अनंत कुमार बताया। तीनों ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान बनवा देंगे। आरोपियों ने झांसे में आकर खाते में 40 हजार रुपए डलवा लिए। जब काम नहीं हुआ तो पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया जिसके बाद 28000 रुपए की मांग की गई। पटनीश कुमार ने बताया कि मामले में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow