गढ़: जलस्तर में कमी आने से ग्रामीणों को राहत
गढ़: जलस्तर में कमी आने से ग्रामीणों को राहत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने पिछले दो दिनों से गंगा के जलस्तर में गिरावट के बाद राहत महसूस की है। बुधवार की शाम तक गंगा का जलस्तर 198.62 मीटर दर्ज किया गया। जलस्तर में कमी आने से एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि जलभराव की वजह से ग्रामीणों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अन्य गांव से संपर्क टूटने के कारण पशुओं के लिए चारा लाने में भी काफी ज्यादा परेशानी हो रही है। वहीं संक्रामक बीमारियों के पनपने का खतरा भी मंडरा रहा है।
हाल ही में हुई पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के पश्चात गंगा का जलस्तर उफान पर आ गया था जिससे क्षेत्रवासियों में अफरातफरी की स्थिति बन गई थी। गंगा के रौद्र रूप के आगे सभी लाचार दिखाई दिए। गंगा का जलस्तर पीले निशान को भी पार कर गया था लेकिन गंगा के जलस्तर में कमी आने से लोगों ने राहत महसूस की है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि खादर क्षेत्र के गांव में शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच कराई जाएगी।
What's Your Reaction?