प्रयागराज अधिवेशन में हापुड के किसानों ने रखी समस्याएं
प्रयागराज अधिवेशन में हापुड के किसानों ने रखी समस्याएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक का तीन दिवसीय चिंतन शिविर प्रयागराज में चल रहा है जिससे हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में हापुड़ से भी सैकड़ों किसान शामिल हुए हैं ।
चिन्तन शिविर में हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने ज़िला हापुड़ के किसानो की समस्याएँ उठाई जिसमें हापुड़ की गन्ने की दोनों मीलों को चले हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं पेमेंट अभी तक नहीं मिल रहा है-ज़िले में आवारा पशुओं का आतंक है किसानों को इनसे निजात दिलाई जाये। किसानों की बिजली के बिल माफ़ करने को सरकार ने वायदा किया है लेकिन अभी तक माफ़ नहीं किये हैं। हापुड़ में बिजली घोटाले में किसानों को फ़र्ज़ी रसीद दी गई थी उसमें लगभग 15 हज़ार किसानों पर कई कई लाख रूपये के फ़र्ज़ी बिल आ रहे जिससे किसान बहुत परेशान है।सरकार ने गन्ने के मूल्य में मात्र 20 रूपये की बढ़ोतरी करके किसानों के साथ धोखा किया है इसलिए गन्ने मूल्य में ओर बढ़ोतरी कि जाये।
जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि प्रदेश का कोई भी किसान अप्रैल 2023 से रूके हुए बिल हैं वो बिलकुल भी जमा ना करे जब सरकार ने बिल माफ़ करने को कहा तो हम माफ़ करवाकर ही रहेंगे
चिन्तन शिविर में भारतीय किसान युनियन अराजनीतिक की पूरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों के ज़िलाध्यक्ष अपनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?