मानचित्र स्वीकृत कराए बिना की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को सिंभावली क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने भगत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह द्वारा सिंभावली के हनुमान मंदिर के पास गांव बक्सर में 2,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद द्वारा गढ़मुक्तेश्वर के बक्सर में हसुपुर मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर गांव वैठ में 5000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद खान चमन और इंसाफ आदि द्वारा 4000 वर्ग मीटर में गांव वैठ मोड बक्सर गढ़मुक्तेश्वर में की गई अवध प्लाटिंग, मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अकील द्वारा गांव वैठ मोड बक्सर गढ़मुक्तेश्वर में 3,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग और शिवकुमार व देवेंद्र भारती द्वारा गांव गंगाधरपुर उर्फ बक्सर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़मुक्तेश्वर के पास 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए के अधिकारियों ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत कराए बिना अवैध प्लाटिंग की जा रही थी जिसके खिलाफ जेसीबी मशीन से अभियान चलाया और अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।
What's Your Reaction?