कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत हापुड़ में 21 जुलाई से वाहनों का रुट चेंज

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत हापुड़ में 21 जुलाई से वाहनों का रुट चेंज

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत हापुड़ में 21 जुलाई से वाहनों का रुट चेंज

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 22 जुलाई से सावन मास शुरु होगा और बृजघाट व हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा हेतु हापुड प्रशासन व पुलिस ने कड़े सुरक्षात्मक कदम उठाए है और 21 जुलाई-2024, रविवर की तड़के से वाहनों के लिए रुट प्लान जारी किया है। हापुड़ पुलिस के प्रेस नोट के मुताबिक जनपद हापुड़ में यातायात व्यवस्था सुभम एवं सुचारू

बनाए रखने हेतु भारी वाहनों का दिनांक 20.07.2024 की रात्रि 24.00 बजे से दिनांक 04.08.2024 की रात्रि 22.00 बजे तक व छोटे हल्के वाहनों का दिनांक 25.07.2024 की रात्रि 24.00 बजे से दिनांक 04.08.2024 की रात्रि 22.00 बजे तक निम्न प्रकार रूट डायवर्जन रहेगा।

ऐसे निकलेंगे वाहन-

दिल्ली से मुरादाबाद/बरेली जाने वाला यातायातः-

दिल्ली व जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी.टी रोड उतरकर सिकदंराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू.टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा।

 छिजारसी टोल प्लाजा दिल्ली च गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे। थाना हापुड देहात के सामने गाजियाबाद / पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद/अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना हापुड देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे।

ततारपुर चौराहा - मेरठ / खरखौदा/ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद/अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड बाईपास, सोना पैट्रोल पम्प के सामने से, गुलावटी होते हुए जनपद बुलन्दशहर, नरोरा/अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद/अमरोहा को जाएंगे।

स्याना चौपला मेरठ /गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद/अमरोहा/सम्भल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा/अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद /अमरोहा / सम्भल को जायेगें। गजरौला से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायातः - गजरौला चौपला से वाया मण्डी धनौरा, चाँदपुर, हल्दोर, बिजनौर, मीरापुर बैराज; मवाना, परिक्षित गढ़, किठोर टियाला अन्डर पास ततारपुर चौराहा सोना फ्लाई ओवर निजामपुर फ्लाई ओवर छिजारसी टोल प्लाजा होते हुये गाजियाबाद, दिल्ली को जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow