नशे के सौदागरों पर रखें कड़ी नजर

नशे के सौदागरों पर रखें कड़ी नजर

नशे के सौदागरों पर रखें कड़ी नजर
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा कलेक्ट्रेट के सभागार में  नशे को लेकर एक  गोष्ठी की।
 बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने नशीले पदार्थों की तस्करी के रुझानों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया और यह भी कहा कि जिले में अफीम या भांग की फसल की अवैध खेती की निगरानी रखी जाए जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक वह समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विशेष रूप से स्कूलों व कालेजों के आसपास चाय की दुकानों की विशेष निगरानी रखी जाए और एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों और नशीली दवाओं के हानिकारक प्रभावों पर अवैध खेती से प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और वैकल्पिक विकास कार्यक्रम चलाया जाए। ड्रग का पता लगाने के लिए जो भी उपकरण की आवश्यकता हो संबंधित विभाग उसकी मांग करने के लिए प्रस्ताव बनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जनपद में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र की आवश्यकता है तो  समय अनुसार संचालित करने हेतु मांग पत्र प्रस्तुत करें। एनडीपीएस मामलों की सभी जांचों में टॉप डाउन और बॉटम अप दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए जिस में शामिल मास्टरमाइंड नेटवर्क को ट्रैक करने के लिए प्रयास किए जाएं l
 मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में सभी जनपदों में एनकोड जनपद स्तर कमेटी का गठन किया जाए और नियमित रूप से बैठकर की जाएं मादक पदार्थों के कारोबार के लिए जो व्यक्ति पीढ़ी दर पीढ़ी कारोबार करते आ रहे हैं उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करें और मादक पदार्थ के कारोबार से अर्जित संपत्ति के जब्ती करण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा मुक्ति जागरूकता थाना स्तर जनपद स्तर पर लक्ष्य निर्धारित कर किए जाएं नशा मुक्ति के संबंध में धर्म आचार्यों से प्रचार-प्रसार कराया जाए l
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि नशा मुक्ति के संबंध में पोस्टर बनवाकर शिक्षण संस्थान, अस्पतालों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड इत्यादि पर लगवा दिए जाएं l
बैठक में सभी उप जिला अधिकारी आबकारी अधिकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी औषधि निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow