दूध डेरियों से परेशान लोगों ने समाधान दिवस का गेट खटखटाया

दूध डेरियों से परेशान लोगों ने समाधान दिवस का गेट खटखटाया

दूध डेरियों से परेशान लोगों ने समाधान दिवस का गेट खटखटाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मौहल्ला राजनगर व केशव नगर में संचालित दूध डेरियों से परेशान लोगों ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का गेट खटखटाया और पशु डेरियों को हटाने की मांग की।

राजनगर व केशवनगर के महिला व पुरुष शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पहुंचे। उन्होने बताया कि मौहल्ले में अवैध रुप से दूध की कई डेरियां संचालित हो रही है। पशुओं की डेरियों के कारण कालोनी में गंदगी रहती है और आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। अनेक बार इस ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जा चुका है, परंतु नोटिस के बाद भी डेरी नहीं हटी है। इस मौके पर श्रीपाल, सुमन, आकाश, ललित, बबीता आदि उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow