पिलखुवा: 1.50 करोड़ से होगा 11 सड़कों का निर्माण
पिलखुवा: 1.50 करोड़ से होगा 11 सड़कों का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से 11 सड़कों का निर्माण होगा। 11 कच्ची सड़कों का निर्माण करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 15वें वित्त आयोग से शहर में होने वाले विकास कार्यों को पिछले दिनों जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने हरी झंडी दी थी जिसके चलते अब 11 कच्ची सड़कें बनाई जाएंगी। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शहर में करीब 27 सड़के ऐसी हैं जिनका पालिका द्वारा अभी तक एक बार भी निर्माण नहीं कराया गया है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द ही सड़कों का निर्माण होगा जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?