पैसे दिए बिना ही किसान की जमीन पर काटी प्लाटिंग, उत्पीड़न से तंग किसान ने की आत्महत्या
पैसे दिए बिना ही किसान की जमीन पर काटी प्लाटिंग, उत्पीड़न से तंग किसान ने की आत्महत्या
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के श्रीनगर निवासी किसान ने एक प्रॉपर्टी डीलर के उत्पीड़न से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रॉपर्टी डीलर सुधीर कुमार गोयल, उसकी पत्नी राखी गोयल और पुत्र शिवांक गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
किसान पंकज सिरोही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हापुड़ की एफसीआई कॉलोनी श्रीनगर कॉलोनी में रहते थे जिनकी साढ़े सात बीघा जमीन का सौदा बुलंदशहर के राधिका एनक्लेव काजमपुर देवली के सुधीर कुमार गोयल से हुआ था। प्रति बीघा 24 लाख रुपए के हिसाब से सौदा हुआ। 28 जून 2022 को जमीन का इकरार नाम सुधीर कुमार गोयल के हक में किया गया। 27 मई को जमीन का बैनामा होना था लेकिन समय अवधि समाप्त होने के कारण बैनामा 30 अगस्त को होना तय हुआ। इसके बाद सुधीर गोयल ने पत्नी राखी गोयल के नाम से एक करोड़ व 25 लाख के दो चेक पंकज सिरोही को दिए थे। पंकज ने जब चेक लगाए तो भुगतान नहीं हुआ। इसके बाद उसने सुधीर से रुपए मांगे। आरोप है कि सुधीर ने रुपए देने से इनकार कर दिया और गाली गलौज शुरू कर दी। इसी के साथ जमीन पर अवैध प्लाटिंग काटनी भी शुरू कर दी जिससे तंग आकर किसान ने 29 सितंबर की रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी जिससे परिवार में गम का माहौल है। हापुड़ पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि किसान ने मरने से पहले एक वीडियो भी बनाई थी।
What's Your Reaction?