भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस
भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा मनाया गया गणतंत्र दिवस
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा राजेंद्रनगर स्थित प्रधान कार्यालय पर 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। महासभा उपाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मित्र प्रसाद काफ्ले, मीडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी आदि ने सुन्दर सजावट व व्यवस्था की थी। अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय (काशी वाले) ने महासभा पदाधिकारीयों व विद्वतजनों के साथ झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार का गणतंत्र दिवस हम सभी सनातनधर्मियों के लिए विशेष है। भगवान श्री रामलला ने अपने जन्मस्थान पर विराजित होकर इस उल्लास को विशेष उत्सव में परिवर्तित कर दिया है। आज हर भारतवासी गर्व की अनुभूति कर रहा है। देश रामराज की ओर है। इस स्वर्णिम अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामना दी। इस अवसर पर महासभा विद्वान पंडित शैलेन्द्र मिश्रा शास्त्री, पंडित, विपन त्यागी,सुमित शर्मा ,एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, पंडित रज्जन लाल अवस्थी,पंडित लवकुश,नरेश चौधरी, हरेन्दर चौधरी, फूल सिंह, आकाश, सीमा, हर्षित आदि उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?