गढ़मुक्तेश्वर में चार करोड़ की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण

गढ़मुक्तेश्वर में चार करोड़ की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण

गढ़मुक्तेश्वर में चार करोड़ की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से सांसद कुंवर दानिश अली, भाजपा विधायक हरेंद्र तेवतिया ने शनिवार को जनपद हापुड़ के गांव अठसैनी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क का लोकार्पण किया। यह सड़क 5.725 किमी लम्बी है और सड़क निर्माण पर 3 करोड़ 92 लाख 15 हजार रुपए खर्च आया है। गांव शाहपुर चौधरी से वाया दौताई अठसैनी हसुपुर मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग हापुड़ द्वारा कराया गया है। सड़क निर्माम से ग्रामीणों में हर्ष है।

सांसद ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क निर्माम से ग्रामीण इलाकों में आवागमन सुगम होगा और वह ग्रामीणों के मध्य रह कर विकास के प्रति संकल्पबद्ध है। भाजपा विधायक हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि सूबे की डबल इंजन की सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और देश व प्रदेश का विकास ही सरकार का लक्ष्य है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow