गांव चचोई की सड़क के बुरे हाल,ग्रामीण है परेशान 

गांव चचोई की सड़क के बुरे हाल,ग्रामीण है परेशान 

गांव चचोई की सड़क के बुरे हाल,ग्रामीण है परेशान 
 हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ विधान सभा क्षेत्र के गांव चचोई की सड़क का बुरा हाल है।टूटी सड़क जन प्रतिनिधियों की लापरवाही और सरकार के उस दावे को खोखला साबित कर रही है,जो गडढा मुक्त सड़क का दावा करते है।भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने बुधवार को गांव चचोई का दौरा किया और उन्होंने बताया कि गांव चचोई की सड़क बुरे दौर से गुज़र रही है। यह सड़क 12 फुट की  बनाई गई थी जो अब टूट कर 4 फुट की रह गईं हैं।इस ग्राम की 99% जनसंख्या राजपूत हैं और गांव की सारी सड़क क्षतिग्रस्त है।यह सड़क कई गांवो को जोडती है।उन्होने आरोप लगाया कि सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है ।पैदल ग्राम वासियों के अलावा गाड़ियों का निकलना दुर्भर है। यह सड़क लगभग एक दशक पूर्व बनाई गई थी तब से लेकर आजतक सड़क की सुध नही ली गई है।सड़क के हालात देखकर ऐसा लगता है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग हुआ है।भूतपूर्व विधायक ने सड़क निर्माण और घोटाले की जांच की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow