सिखेड़ा हादसे में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों को मिले 20 लाख मुआवजा: सरनजीत सिंह

सिखेड़ा हादसे में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों को मिले 20 लाख मुआवजा: सरनजीत सिंह

सिखेड़ा हादसे में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों को मिले 20 लाख मुआवजा: सरनजीत सिंह

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर रविवार को हापुड़ के चमरी पहुंचे जहां उन्होंने संगठन विस्तार के साथ एक ग्राम सभा का आयोजन किया। ग्राम सभा में किसानों से जुड़े मुद्दे उठाए गए। साथ ही सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग उठी। राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह गुर्जर ने सरकार को चेताते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। चाहे स्कूल के वाहन ही क्यों ना हो? यदि ओवरलोड वाहन मिलता है तो उसके खिलाफ भारतीय किसान यूनियन संघर्ष कदम उठाएगी और वाहन को रोक कर धरना प्रदर्शन शुरू करेगा। इसी के साथ सरनजीत सिंह गुर्जर ने कहा कि गन्ने का दाम 20 रुपए बढ़ाकर किसान का मजाक बनाया गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सिखेड़ा गांव में हुए हादसे में जान गंवाने वाले छात्र के परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।

सैकड़ों किसानों के साथ हापुड़ पहुंचे सरनजीत सिंह गुर्जर का किसान नेताओं ने फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान संगठन का विस्तार भी किया और हाजी कलवा को युवा मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान हाजी कलवा ने कहा कि जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है वह उसे बखूबी निभाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow